नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को हरि नगर विधानसभा से 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्लीवासियों को समर्पित किए। इन नए केंद्रों के शुभारंभ के साथ ही दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या बढ़कर 319 हो गई है। सीएम ने कहा कि दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा में 15 और पूरी राजधानी में कुल 1100 आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी कक्ष, लैब, दवा वितरण काउंटर, वैक्सीनेशन यूनिट और जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्रों का निरीक्षण किया। सीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली में छह लाख लोगों का पंजीकरण हो चुका है और हजारों परिवारों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल...