नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंडियन हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) में 19 से 28 सितंबर तक चलने वाला आईएचसी थिएटर फेस्टिवल 2025 महिलाओं की कहानियों और सशक्तिकरण को मंच प्रदान कर रहा है। हर साल आयोजित होने वाला यह आयोजन पैन-इंडियन थिएटर को बढ़ावा देता है। साथ ही महिला लेखकों, निर्देशकों और कलाकारों की भागीदारी को भी दुनिया के सामने पेश करता है। इसमें कई नाटक जैसे मेहरून, कादंबरी, खिचिक, केला जमुनावाली, मेजोक, नाम में का रखो है, नजर के सामने, गरम रोटी जैसे महिला प्रधान नाटकों का मंचन 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होने जा रहा है। 20 सितंबर को प्रदर्शित होने वाले 'आंटी मोक्सी इज डेलुलू (अंग्रेजी) इस फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण है। अशीका सल्वन द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह नाटक एक 60 वर्षीय महिला की शांति की खोज को दर्शाता है,...