नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मच्छर रोधी दवा के छिड़काव और फॉगिंग की मांग लोग कर रहे हैं। इसे लेकर निगम पार्षद भी मच्छर प्रजनन को रोकने और मच्छर रोधी दवा के छिड़काव के लिए अधिकारियों को बोल रहे हैं। कई पार्षदों ने इस संबंध में बीते महीने हुई सदन की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया। निगम की शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष और नजफगढ़ वार्ड के पार्षद अमित खरखड़ी ने कहा कि दिल्ली देहात के गांवों में मच्छर प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए जाने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...