नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने मंडोली रोड से 106 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने एक आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबिक, चार अक्तूबर को पेट्रोलिंग के दौरान हेडकांस्टेबल आनंद और अश्वनी को सूचना मिली कि मंडोली रोड के बी-ब्लॉक इलाके में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मुख्य मंडोली रोड स्थित एक किराना दुकान पर छापेमारी की। तलाशी में मौके से 106 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...