नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रॉपर्टी बेचकर दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहित, विशाल मल्होत्रा, अभिनव पाठक, भारत छाबड़ा और सचिन गुलाटी के रूप में हुई। पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदी गई दो कारें भी जब्त की हैं। इसके साथ ही बैंक खातों को सीज कर गिरोह के सदस्य राम सिंह सहित अन्य की तलाश कर रही है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने रविवार को बताया कि पीड़ित किशन अग्रवाल ने इस साल जून में 12 करोड़ की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने शिकायत में एक कंपनी और उससे जुड़े लोगों पर ठगी का आरोप लगाया था। डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि बीते साल पीड़ित से अभिनव पाठक नाम के शख्स ने मुलाकात की। उसने बताया कि एमजी लीजिंग एंड फाइनेंस को बै...