नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भारत मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन लोक संस्कृति व महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रहा है। इस पवेलियन में लगाई गई मौर्य काल की एक मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी है। यह करीब दो हजार वर्ष पुरानी है। बिहार संग्रहालय से दिल्ली लाकर इस मूर्ति को बिहार पवेलियन में लगाया गया है। इसके जरिये मौर्य कालीन उत्कृष्ट मूर्ति कला को प्रदर्शित की गई है। वहीं, इस पवेलियन में जीविका दीदियों के ही स्टॉल ज्यादा लगाए गए हैं। इसका मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस पवेलियन को सीतामढ़ी पुनौरा धाम में प्रस्तावित सीता माता मंदिर के मॉडल के तर्ज पर बनाया गया है। पवेलियन के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही मधुबनी पेंटिंग लगाई गई है। इसके अलावा चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा व खेल जगत सहित ह...