नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कई प्रमुख चौराहे और मार्गों का सौंदर्यीकरण करने जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य दिल्ली में ये कार्य किए जाएंगे। ताकि इन चौराहों व मार्गों से होकर जाने वालों को सुखद एहसास हो। देश-विदेश से आए लोगों को राजधानी खूबसूरत नजर आए। पश्चिमी दिल्ली में जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पैसिफिक मॉल, सुभाष नगर, लाल साईं चौक, शहीद चौक हरि नगर टावर और बेरीवाला बाग चौक का कायाकल्प किया जाएगा। वहीं, दक्षिणी दिल्ली में क्राउन प्लाजा रेड लाइट, प्रेस एन्क्लेव रोड, पंकज जुयाल मार्ग टी-प्वाइंट, भीष्म पितामह मार्ग, वरुण मार्ग और लोधी रोड जंक्शन पर स्थित आइलैंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी तरह मध्य दिल्ली ...