नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या फिर गुम हो गया है, तो चिंता न करें और पुलिस को शिकायत देने के साथ ही गृह मंत्रालय के पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पर उसकी रिपोर्ट जरूर करें। अब आपके खोए हुए मोबाइल को पुलिस के साथ सीईआईआर भी तलाश करेगा। दरअसल, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से देश के अलग-अलग इलाकों में इस्तेमाल हो रहे चोरी व गुम हुए 400 से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की शिकायत पुलिस को देने के साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर भी की गई थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित झा ने बताया कि जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने 400 से अधिक चोरी व खोए हुए मोबाइल बरामद किए हैं। मोबाइल के असली मालिकों की पहचान कर शनिवार को 101 लोगों को उनके मोबाइल सौंप दिए ...