नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने दिव्यांग बच्चों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देने के लिए दस विशेष संसाधन केंद्र खोलने का फैसला किया है। संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और परामर्श सेवाएं एक ही जगह पर मिलेगी। ऐसे केंद्र से करीब 12,500 से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि सवाल केवल इतना नहीं है कि दिव्यांग बच्चों को स्कूलों में प्रवेश मिल जाए। हमारा वास्तविक संकल्प है कि ऐसे बच्चों की विविध शैक्षिक, चिकित्सीय और सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा किया जाए। अक्सर इन बच्चों को पढ़ाई में इसलिए कठिनाई होती है, क्योंकि उनकी चिकि...