नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में परिवहन व्यवस्था चरमरा जाने का दावा किया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंडी हाउस और चिराग दिल्ली बस स्टॉप पर बड़ी संख्या में यात्री अलग-अलग रूटों की बसों का इंतजार करते मिले। उन्होंने दिल्ली सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इससे नाराज है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीते अप्रैल में दिल्ली सरकार ने राजधानी की सड़कों से क्लस्टर बसें हटा दीं। इसके बाद से पूरी दिल्ली में बसों की कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डीटीसी बसों का भी बुरा हाल है। रूट संख्या 423 और 419 नंबर की बसें दिल्ली की लाइफलाइन हैं। ये बसें खानपुर से अंबेडकर नगर होते हुए मोरी गेट, पुरानी दिल्ली तक जाती हैं। अधिकांश लोग इन्हीं बसों की शिकायत कर रहे ह...