नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। आप के वरिष्ठ नेता और विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा की चार इंजन की सरकार में दिल्ली की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। रोज हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी से जून तक दिल्ली में 250 हत्याएं हो चुकी हैं। अभी तक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिला करती थी, लेकिन अब तो हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने लगी है। संजीव झा ने कहा कि दिल्ली में जब विधानसभा चुनाव चल रहा था, तब भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने कहा था कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो दिल्ली की हालत सुधरेगी। लेकिन पिछले सात महीनों में दिल्ली बदहाल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...