नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, वसं.। दीवाली की तिथी को लेकर चांदनी चौक नागरिक मंच ने विश्व हिंदू परिषद को पत्र लिखा है। वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि बीते कुछ वर्षों से देशभर में त्योहारों की तिथियों पर आपसी मतभेद हो रहा है। ऐसे में एक तिथि को स्पष्ट किया जाना जरूरी है। मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर ने विहिप अध्यक्ष से कहा कि दीवाली की तिथि पर विवाद है। कुछ पंचांग 20 की तो कुछ 21 अक्तूबर बता रहे हैं। ऐसे में तिथि पर एकमत निश्चय करवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...