नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने शुक्रवार को तड़ीपार और घोषित अपराधी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान तैमूर नगर गांव निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई फ्लाईओवर के नीचे काली मिट्टी के पास एक तड़ीपार के आने की सूचना मिली। जांच के दौरान बाइक पर आरोपी आता दिखा, लेकिन पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...