नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कूड़े के पहाड़ के मुद्दे पर पुलिस को शिकायत दी है। दिल्ली नगर निगम में आप के सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि मैंने और पार्टी की निगम में सह प्रभारी प्रीति डोगरा, पार्षद राकेश कुमार के साथ पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सत्ता पक्ष के खिलाफ कमला मार्केट थाने में शिकायत दी है। उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष की तरफ से भलस्वा लैंडफिल साइट के कूड़े के पहाड़ को काटकर आवासीय प्लाटों में डाला जा रहा है। इससे क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...