नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करावल नगर स्थित दयावती पार्किंग के पास कीर्तन के बाद घर लौट रहे परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 28 सितंबर की है। घायल ममता देवी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उनकी कार रोककर मारपीट की। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। घायलों में ममता के अलावा रामदत्त और श्याम शामिल हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी विष्णु और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...