नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बाहरी दिल्ली के नरेला स्थित आदर्श रामलीला मैदान में रविवार को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ द्वारा प्रजापति (कुम्हार) महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुई। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज की परंपरागत कला और परिश्रम हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमारी सरकार समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज को विश्वास दिलाया कि सरकार उनके कल्याण, शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वदेशी और 'वोकल फॉर लोकल के संकल्प को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्थानीय हस्तनिर्मित वस्तुओं को प...