नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता डूसू चुनाव के लिए एबीवीपी का घोषणापत्र छात्रों के सुझावों का संकलन होगा। प्रत्याशियों ने शुक्रवार दिन में दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में जमकर प्रचार अभियान चलाया। संगठन द्वारा शनिवार को डूसू चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया जाएगा। प्रचार अभियान के दौरान प्रत्याशियों ने यू-स्पेशल बस सेवा, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क और छात्राओं के लिए मिशन साहसी आदि के बारे में जानकारी दी और एबीवीपी के पैनल को वोट करने की अपील की। छात्रों द्वारा भेजे गए फीडबैक के आधार पर एबीवीपी द्वारा घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है। एबीवीपी के डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन ने कहा कि यू स्पेशल बस सेवा, किफायती मेट्रो पास, बुनियादी ढांचों का विकास और खेल सुविधाओं में वृद्धि आदि का छात्रों ने खुले हृदय से प्रशं...