नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में गुरु तेगबहादुर जी पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत गरमा गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आप द्वारा कराई गई एफआईआर से डरने वाले नहीं हैं। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आप नेता के बयान का वीडियो क्लिप 'एक्स' पर साझा किया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...