नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नए साल की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की रेपर्टरी कंपनी द्वारा विंटर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह रंगोत्सव 8 से 11 जनवरी तक रोजाना शाम 6:30 बजे से अभिमंच ऑडिटोरियम में होगा। फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को चार बहुचर्चित नाटकों को देखने का अवसर मिलेगा। इनमें धर्मवीर भारती कृत 'अंधा युग' (निर्देशन: प्रो. रामगोपाल बजाज), महाश्वेता देवी की कहानी पर आधारित 'बायेन' (निर्देशन: उषा गांगुली), 'बंद गली का आखिरी मकान' (निर्देशन: प्रो. देवेंद्र राज अंकुर) और जीन अनूय का प्रसिद्ध नाटक 'थीव्स कार्निवल' (निर्देशन: अवतार सहानी) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...