नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के पांच हजार से अधिक एमटीएस (मल्टी टास्क फोर्स) और डीबीसी कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अनुबंधित कर्मचारियों को एक समान वेतन दिया जाए। एमटीएस (पीएच) कर्मचारियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन में से एक ही प्रकार के कार्य करवाए जाएं। एमटीएस कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही सभी डीबीसी, एमटीएस कर्मचारियों को स्वास्थ्य अवकाश के साथ ही अर्जित अवकाश भी मिले। जोखिम भरे कार्य होने की वजह से एमटीएस कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देने की भी मांग की जा रही है। एमटीएस कर्मचारियों के कई वर्षों से रुके हुए एरियर, पीएफ व दीवाली बोनस का भुगतान किया जाए।...