नई दिल्ली, जनवरी 7 -- नई दिल्ली, वसं.। तुर्कमान गेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सरकारी जमीन पर एक वर्ग विशेष द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस पर न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है। उन्होंने दावा किया कि यह एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सामने आया है कि इसके परिसर का व्यवसायिक उपयोग हो रहा था। यह परिसर दिल्ली नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण करके बनाया गया था। सचदेवा ने कहा कि कुछ लोग द्वारा न्यायालय में दोबारा अपील भी की थी, लेकिन न्यायालय ने उसे नकार दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...