नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार यमुना में प्रदूषण में कमी लाने में नाकाम रही है। पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि प्रदूषण कम दिखाने के लिए यूपी कैनाल का पानी यमुना में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने झूठी वाहवाही के लिए हथिनी कुंड से यूपी के किसानों का सारा पानी यमुना में डायवर्ट कर दिया है। भारद्वाज ने उत्तर प्रदेश की ईस्टर्न कैनाल का एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें इतना डर गई हैं कि किसी भी तरह से छठ के समय यमुना के प्रदूषण को कम दिखाना चाहती हैं। ताकि, यमुना के प्रदूषण की नाराजगी का खामियाजा बिहार चुनाव में न भुगतना पड़े। भारद्वाज ने कहा कि कैनाल का पानी रोकना बताता है कि भाजपा की सरकारें झूठे ...