नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सिविक सेंटर के विभिन्न विभागों में लगे कूड़े के अंबार को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाया कि जब मेयर राजा इकबाल सिंह अपने दफ्तर को साफ नहीं कर पाए, तो दिल्ली को कूड़े से आजादी क्या दिलाएंगे। मेयर ने एमसीडी मुख्यालय में रद्दी-कागजों को साफ कर दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने का वादा किया था। सफाई अभियान भी खत्म हो गया, लेकिन हर तरफ कूड़े का अंबार लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...