नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आर्थिक अपराध शाखा ने धौलेरा परियोजना में निवेश कर उच्च लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुगुलु किशोर के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को बीते साल दिसंबर में ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को अब तक 150 लोगों ने दस करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दी है। एडिशनल सीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि वर्ष 2023 में नेहा कुमारी सहित 98 लोगों ने आर्थिक अपराध शाखा को शिकायत दी थी। इसमें कहा गया था कि नेक्सा एवरग्रीन नाम की कंपनी ने अहमदाबाद के पास धौलेरा नाम के शहर में रियायती दाम पर भूखंड बेचने का झांसा दिया। कंपनी के दिल्ली इकाई के प्रमुख जुगुल किशोर ने कुल निवेश पर तीन प्रतिशत साप्ताहिक लाभ का वादा किया। इसके अलावा कम्पनी की तरफ से समय-समय पर निवे...