नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से मुकाबले के लिए लगभग दो हजार टीमों की तैनाती की गई है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को बताया कि ये टीमें रात दिन काम कर रही हैं और कूड़ा जलाने, गाड़ियों के धुएं और निर्माण से होने वाले धूल प्रदूषण पर इन टीमों की खास नजर है। इसके साथ ही, दिल्ली भर में एंटी स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सिरसा ने बताया कि दिल्ली में कूड़ा जलाने की रोकथाम के लिए 443 टीमें, वाहन प्रदूषण की रोकथाम के लिए 578 टीमें, धूल नियंत्रण के लिए 378 टीमें और औद्योगिक प्रदूषण की निगरानी के लिए 65 टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही, 953 पीयूसी केन्द्र सक्रिय हैं और 974 यातायात पुलिस कर्मी भी लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्...