उन्नाव, जून 8 -- उन्नाव, संवाददाता। बिजली कटौती आम लोगों के साथ ही उद्योगों के लिए भी संकट बन गई है। बिजली विभाग को डैमेज ट्रॉसफार्मर बदलने में तीन दिन लग गए। इस बीच 54 घंटे बिजली कटौती से 150 उपभोक्ताओं और 40 फैक्ट्री संचालकों में हाहाकार मच गया। फैक्ट्रियों को चलाने के लिए जनरेटर की मदद ली गई। इससे संचालकों पर खर्च डेढ़ गुना तक बढ़ गया। शनिवार देर रात आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। वर्ष 2011 में बंथर उपकेंद्र में दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इससे बंथर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित 40 फैक्ट्रियों में 100 केवीए के 40 कनेक्शन हैं। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 120 छोटे कनेक्शन जुड़े हैं। गुरुवार रात अचानक पावर ट्रांसफार्मर झटके से बंद हो गया। इसकी जानकारी होने पर अधिकारी पहुंचे और जांच की तो प्र...