पटना, सितम्बर 21 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान वैशाली की सभा में पीएम की मां को अपशब्द कहे जाने के वायरल वीडियो को राजद ने संपादित और भ्रामक बताया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा संपादित वीडियो का सहारा ले रही है। वह साबित करे कि वीडियो नेता प्रतिपक्ष की सभा का है वरना माफी मांगे। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद मनोज झा ने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने वाली रणनीति पर काम कर रही है। जब सत्ता में बैठी कोई पार्टी अपने विशाल संसाधनों के साथ संवाद की जगह तोड़मरोड़ में निवेश करना चुनती है, तो यह आत्मविश्वास नहीं, बल्कि असुरक्षा को उजागर करता है। रोजी-रोजगार की बात डिजिटल छल या छेड़छाड़ किए गए बयानों से पूरा नहीं हो सकता। पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन और प्रदेश महा...