गंगापार, जून 13 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के कौंधियारा में जगह जगह सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। सड़क निर्माण या मरम्मतीकरण के कुछ ही महीने के भीतर ही सड़कें उखड़ने लगी हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से सोढ़िया दलित बस्ती से कोल्हुआ ब्राह्मण बस्ती नौ सौ मीटर संपर्क मार्ग का डामरीकरण दो महीने पूर्व कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर नाममात्र का डामर डालकर गिट्टी बिछा दी गई। स्थानीय लोगों ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला कौंधियारा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जेठूपुर के मजरा कोल्हुआ का है जहां प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम सोढ़िया हरिजन बस्ती से कोल्हुआ ब्राह्मण बस्ती तक नौ सौ मीटर संपर्क मार्ग का मरम्मत लगभग सात लाख रुपये की लागत से क...