बाराबंकी, जनवरी 13 -- निन्दूरा। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव को गोली मारने के मामले में पुलिस ने उनके सगे भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि चाचा व भतीजा के बीच जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल: कुर्सी थाना के लोहारपुर गांव निवासी अफसर अली राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव हैं। सोमवार की रात वह अपने घर के बाहर अलाव सेंक रहे थे। इसी दौरान जमीन बंटवारे को लेकर इनका अपने सगे भतीजे उबैद से विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि मामला बढ़ने पर उबैद ने तमंचा से अफसर अली पर फायर कर दिया। जिसमें गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अफसर अली की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खि...