कटिहार, जून 12 -- मनसाही,एक संवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के अडमारा गांव में हेमलाल टुड्डू की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी। पुलिस को यह भी आशंका हैं कि संपत्ति बंटबारा में हेमलाल की हत्या की गई है। इस मामले में मृतक की बहन प्रीति टुड्डू ने मनसाही थाने में 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की बहन ने अडमारा निवासी बुधन टुड्डू, छीतउ टुड्डू, परशुराम हंसदा, बबलू टुड्डू,माणिक लाल टुड्डू, छोटेलाल टुड्डू, तुलसी हंसदा, मुन्नी मुर्मू, मरांग टुड्डू, आजो टुड्डू, राजन हेंब्रम, रीना टुड्डू, सांझली हेंब्रम, रानी सोरेन और रीता टुड्डू को नामजद आरोपी बनाया है। बताते चले कि मनसाही थाना क्षेत्र के अडमारा गांव में नदी के किनारे एक तीस वर्षीय यूवक हेमलाल टुड्डू की शव उसकी बहन प्रीति की निशानदेही पर मनसाही पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कब्र स...