मैनपुरी, सितम्बर 24 -- कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मचे में पैतृक संपत्ति के बंटवारे का लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। विवाद से आहत होकर छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मचे निवासी 32 वर्षीय सुखवीर पुत्र हरीराम यादव का अपने बड़े भाई बबलू और उसकी पत्नी से पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ। विवाद उस समय तो शांत हो गया। लेकिन इससे सुखवीर इस कदर आहत हो गया कि उसने गांव के ही निकट बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों ने उसका शव फांसी पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही चीख पुकार मच गई। थाना प्रभारी कुर्रा ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी जु...