अमरोहा, जनवरी 15 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव चक सतेड़ा में भाईयों के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि बुधवार को बड़े भाई द्वारा ईंट उठाकर मारने से छोटा भाई सुरेश घायल हो गए। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। बंद नाले को खुलवाने की मांग को सौंपा ज्ञापन सैदनगली। नगर पंचायत के शिव मंदिर के पास नाला बंद करने के बाद से जलभराव की समस्या बनी है। मोहल्ला निवासी जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि ईओ व अध्यक्षा ने आश्वासन दिया था कि नालियों का पानी प्रतिदिन टैंकर से निकाला जाएगा लेकिन पानी चौथे दिन निकाला जा रहा है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियों का पानी लगातार भरा रहने से सड़क भी जर्जर हो गई है। ईओ को शिकायती पत्र देकर ...