विकासनगर, सितम्बर 16 -- हरबर्टपुर नगर पालिका में चल रहे संपत्ति कर स्व-निर्धारण अभियान को लेकर सभासदों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि इस महत्वपूर्ण अभियान की न तो नगरवासियों को जानकारी दी गई और न ही सभासदों को विश्वास में लिया गया। सभासदों ने कहा कि स्व-निर्धारण प्रक्रिया से पहले जनता को जागरूक करने के लिए कार्यशाला और वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाने चाहिए थे, ताकि लोग कर निर्धारण की प्रक्रिया और उसके प्रभावों को समझ सकें। उनका कहना है कि कर निर्धारण के बाद टैक्स और यूजर चार्ज में वृद्धि से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पिछली बोर्ड बैठक में इस विषय पर चिंता जताई गई थी और जनजागरण की मांग की गई थी, लेकिन पालिका प्रशासन ने न तो कोई कार्यशाला आयोजित की और न ही अभिया...