बरेली, सितम्बर 21 -- बरेली। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति कर वसूली अभियान में इस वित्तीय वर्ष (2025-26) की अब तक की रिपोर्ट में जोन तीन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी जोन को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार, जोन तीन में 119 प्रतिशत कर वसूली हो चुकी है, यानी तय लक्ष्य से भी ज्यादा राशि करदाताओं से वसूल ली गई है। नगर निगम के चारों जोनों में कुल 2.33 लाख संपत्ति करदाता पंजीकृत हैं। इनमें सबसे बेहतर प्रदर्शन जोन 3 ने किया है, जबकि जोन 4 में 81.96 प्रतिशत वसूली के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जोन 1 में यह आंकड़ा 79 प्रतिशत तक पहुंचा, जबकि जोन दो मात्र 70 प्रतिशत ही अपनी वसूली कर पाया है। जो निगम के लिए चिंता का विषय है। चीफ टैक्स आफिसर पीके द्विवेदी का कहना है कि 115 करोड़ संपत्ति कर का लक्ष्य है और 67 करोड़ का करेत्तर का टारगेट है। शास...