देहरादून, दिसम्बर 30 -- देहरादून। सीडीओ अभिनव शाह ने मंगलवार को सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रबंधन को लेकर सरकारी विभागों की बैठक ली। जिले के 63 विभागों में केवल 14 ने परिसंपत्तियों की मैपिंग पूरी की है जबकि 10 विभागों ने अभी तक शुरुआत नहीं की है। सार्वजनिक परिसंपत्तियों की अधूरी मैपिंग पर सीडीओ ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने एक हफ्ते में मैपिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण पर तुरंत अलर्ट मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...