कोडरमा, सितम्बर 1 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पोखरडीह स्थित पूजा होटल में संदेहास्पद हालात में मिले 35 वर्षीय इंद्रदेव प्रसाद यादव (पिता- कैलाश यादव, निवासी- ग्राम ढाव) के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने रविवार को शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद निकटतम मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के शरीर पर जख्म और जले हुए निशान पाए जाने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। वहीं, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना कर संभावना जताई कि यह हादसा विद्युत करंट से हो सकता है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और अपने पीछे दो पुत्र व ...