बांका, जुलाई 12 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र धोरैया प्रखंड के सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित मुख्यमंत्री का संदेश पत्र लाभुकों को वितरित किया गया। इसको लेकर सभी जगह पर शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के द्वारा पेंशन योजना के लाभार्थियों के बीच संदेश पत्र का वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभुकों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जून माह से 400 प्रति माह की जगह 1100 रुपए प्रति माह देने का निर्णय लिया गया है।ऐसे में सभी जगह पर लाभकों के बीच संदेश पत्र का वितरण किया गया।आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का स्थानांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...