अमरोहा, दिसम्बर 31 -- मंडी धनौरा। बार एसोसिएशन के चुनाव में संदीप गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी मूलचंद त्यागी को 26 मतों से पराजित किया। हितेश सिंह महासचिव व हरिओम सागर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बुधवार को अधिवक्ता सभागार में सुबह 11 से तीन बजे तक हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। तीन बजे मतगणना कराई गई। संदीप गुप्ता को 91 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंद्वी मूलचंद त्यागी को 65 मत मिले। संदीप गुप्ता 26 मतों से विजयी घोषित किए गए। महासचिव पद के लिए हितेश सिंह व अनुज त्रिवेदी के बीच मुकाबला हुआ। हितेश सिंह ने अनुज त्रिवेदी को 58 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर हरिओम सागर को 80 व पंकज यादव को 69 एवं महीपाल को सात मत मिले। हरिओम सागर ने 11 मतों से जीत हासिल की। अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। नवनिर्व...