कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता संदिग्ध दशा में लापता हुए मंझनपुर निवासी युवक की शुक्रवार देर रात कड़ा के कुबरी घाट पर बाइक खड़ी मिली। पास ही मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। मंझनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे दिनेश कुमार अग्रहरि का आवास है। उन्होंने बताया कि उनका 21 वर्षीय बेटा केशव कुमार अग्रहरि मुंबई में रहकर पान की गुमटी चलाता था। 15 दिन पहले ही वह घर लौटकर आया था। पिता के मुताबिक केशव शुक्रवार की शाम बाइक लेकर घर से निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान देर रात कड़ा के कुबरी घाट पर उसकी बाइक और मोबाइल फोन मिला। पिता ने दावा किया है कि बरामद बाइक और मोबाइल फोन उसके लापता बेटे का ही है। कड़ा धाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट मंझनपुर पुलिस दर्ज करेगी। युवक की तलाश शुरू करा दी ...