भदोही, अक्टूबर 12 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकभुइधर गांव स्थित बनवासी बस्ती में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध हाल में आग लगने से हजारों का नुकशान हो गया। गरीबों की झोपड़ियों में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना से बनवासी बस्ती में रहने वालों के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। झोपड़ियां जलने के बाद महिलाएं रोती-बिलखतीं नजर आईं। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अचानक पहले सुदामा देवी के मडहे से आग की लपट निकलने लगी। आग का लौ उठता देख पड़ोसी शोर मचाने लगे। जब तक बनवासी बस्ती के लोग कुछ समझ पाते विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने रामलाल, वीरेंद्र, छोटेलाल, जमुना, दिनेश और इंद्रावती की भी झोपड़ी को अ...