सोनभद्र, जनवरी 14 -- सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का मड़हे में फंदे से लटकता शव मिला। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी। चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव निवासी 20 वर्षीय रिंकू पुत्र स्व. सुखनंदन का मंगलवार की रात लगभग दो बजे घर के सामने स्थित मड़हे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला। मृतक का भाई रात लगभग दो बजे जब मड़हे से गाय निकालने गया तो उसने शव लटकता देखा। शव देखकर उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर सुनकर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक ने किन कार...