गोरखपुर, जून 6 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार के कालबाग गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था उसके घर में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव से दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों को जानकारी हुई। उसके बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घर में खून के निशान पाए जाने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के साथ जांच शुरू कर दी है। महिला घर के अकेले रहती थी। बेलीपार थाना क्षेत्र के कालबाग गांव में शीला (45) पत्नी दिवंगतधर्मवीर का शव उसके घर में ही मृत पाया गया। गुरुवार की दोपहर में घर से तेज दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी। पड़ोसियों के अनुसार घर में खून के नि...