कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के बैशकांटी गांव निवासी एक अधेड़ की मंगलवार शाम संदिग्ध दशा में मौत हो गई। परिजनों ने ठंड की आशंका जाहिर की है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कार्रवाई के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बैशकांटी निवासी 42 वर्षीय शिवधारी लाल पुत्र झरियार मजदूरी करता था। पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम उसे अचानक नीचे में तेज दर्द हुआ। पूरा बदन ठंड से कांपने लगा। परिवार वाले आननफानन उसको मेडकल कॉलेज लेकर गए। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पत्नी सुनीता देवी, 16 वर्षीय पुत्री अनीता, 12 वर्षीय विनीता देवी, दस वर्षीय नीता व सात वर्षीय बेटे गोविंद के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। इस संबंध में करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया का कहना है ...