लखनऊ, दिसम्बर 29 -- मड़ियांव थाना क्षेत्र के बसंत कुंज इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में 170 भेड़ों की मौत से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथमदृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने या दूषित पानी पीने से मौत का माना जा रहा है। हालांकि अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। नगर निगम के जोनल अधिकारी अमरजीत ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि आसपास कोई ऐसा खाद्य पदार्थ नहीं मिला, जिसे खाने से भेड़ों की मौत होने की सीधी आशंका जताई जा सके। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास एक तालाब है, जिसमें सिंघाड़े की खेती होती है। खेती के लिए तालाब में दवा डाली गई थी, संभव है कि उसी पानी को पीने से भेड़ों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। उधर, जानवरों के संरक्षण और देखभाल का काम करने वाली ...