मधुबनी, दिसम्बर 21 -- झंझारपुर। आरएस थाना क्षेत्र के बेहट वार्ड 20 में रविवार को 17 वर्षीय अविवाहित किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी का शव किराए के घर के बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही झंझारपुर आरएस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष माया कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के माता-पिता ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को बाथरूम में लटका दिया गया है। उन्होंने तीन-चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, आरोपितों से लेन-देन और जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बताया गया ...