लखीमपुरखीरी, जून 6 -- थाना गौरीफंटा क्षेत्र के गांव कदरिया निवासी एक 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना गौरीफंटा निवासी क्षेत्र के गांव कदरिया निवासी राम प्रसाद के 10 वर्षीय बेटे दीपांश की गुरूवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के पिता राम प्रसाद ने बताया कि गुरूवार को वह और उनकी पत्नी रोज की तरह काम पर गए थे। बेटा दीपांश घर पर अकेले था। उन्होंने बताया कि मोहल्ले से फोन आया कि दीपांश की हालत खराब है। मौके पर पहुंचे परजिन दीपांश को पहले पलिया सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दीपांश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...