लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- पंजाब लुधियाना से नौकरी कर अपने देश नेपाल के जिला डंडेल्धुरा के गांव गन्यापधुरा वापस लौट रहे एक युवक की पलिया थाना क्षेत्र में एक बस में संदिग्ध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध हालत में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नेपाल राष्ट्र के जिला डंडेल्धुरा के गांव गन्यापधुरा निवासी 44 वर्षीय गणेश गुरुवार को पलिया थाना क्षेत्र में एक बस में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक के भाई राम बोहरा ने बताया कि गणेश पंजाब के लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार को वह घर लौट रहा था। गंरूवार को वह पुलिस को एक बस में संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने इलाज के लिए गणेश को ओयल जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत...