गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी से 20 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि वह दो दिन पहले बाजार जाने की बात कहकर निकली थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...