हरदोई, दिसम्बर 21 -- शाहाबाद। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा में रविवार सुबह 25 वर्षीय राजू राजपूत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई जब उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर अपने बेटे राजू की हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजू की मौत संदिग्ध है। इसके पीछे सुनियोजित साजिश हो सकती है। बताया गया कि मृतक युवक ने शनिवार शाम करीब 6 बजे घटना से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में राजू ने गांव के कुछ लोगों पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि आपका अपना अखबार ह...