महाराजगंज, सितम्बर 9 -- सिन्दुरियां। क्षेत्र के मोहनाापुर गांव में अमर यादव पुत्र संत यादव की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने चुनावी रंजिश और अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एसआईटी/सीबीसीआईडी से कराने की मांग की है। उनका कहना है कि घटना की रात अमर ने 112 नंबर हेल्पलाइन पर आत्महत्या की बात कही थी, लेकिन कुछ देर बाद उसका शव घर के पास नाली किनारे मिला। परिजनों का आरोप है कि अमर ने अवैध संबंधों का विरोध किया था, जिससे विवाद हुआ और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश हो रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग पर जोर दिया। इस दौरान राधिका, मालती, शांति, नगीना, गुड्डी, धनेश व भोलई सहित परिजन व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...